Ration Card Online Kaise aur Kab Banega | राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद कैसे और कब बनेगा जाने पूरी प्रक्रिया

Please Share on Social Media

Ration Card Online Kaise aur Kab Banega:- हम सभी जानते हैं कि बिहार में राशन कार्ड बनाने के लिए हाल ही में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है. ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि ऑनलाइन राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद आपका राशन कार्ड कब और कैसे बनता है। तो आज की पोस्ट के माध्यम से हम स्पष्ट करेंगे कि राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने के बाद इसे बनाने की प्रक्रिया क्या है? राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने में कितना समय लगता है? पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने की कोशिश करेंगे। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं।

Bihar Ration Card Online Apply 2022 | राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई 2022 | अब 30 दिन में बनेगा ऑनलाइन राशन कार्ड अपडेट जारी

Ration Card Online Kaise aur Kab Banega Overviews

Post NameRation Card Online Kaise aur Kab Banega | राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद कैसे और कब बनेगा जाने पूरी प्रक्रिया
Post Date009-04-2022
Post TypeRation card online Bihar 2022
Card NameRation card राशन कार्ड
DepartmentsFood & Consumer Protection Departments Of Bihar
Official Websitehttp://epds.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
कार्य दिवस30 दिन
Helpline Numberसं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें
Short Info..Ration Card Online Kaise aur Kab Banega:- We all know that online process has been started recently for making ration card in Bihar. In such a situation, there are many people who have applied for ration card online. But they do not know when and how your ration card is generated after making online ration card online. So through today’s post we will clarify that after making ration card online what is the process to make it? How long does it take to make a ration card online? We will try to tell you complete information through this post. If you like this post then share this post and if you have any question then let us know by commenting below.

Bihar Ration Card क्या है?

Ration Card Food & Consumer Departments के द्वारा जारी एक कार्ड होता है. इस कार्ड के माध्यम से सरकार आपको बहुत ही कम दरों पर राशन देती है. बेसिकली राशन कार्ड उन व्यक्तियों का जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और इस कार्ड से और भी कई सारे बेनिफिट आपको देखने को समय-समय पर मिल जाता है. राशन कार्ड Address Proof के रूप में भी काम करने के साथ साथ इंसान की Financial Condition को भी इंगित करता है. राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने का प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे आर्टिकल शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें..

भारतीय नागरिकों के लिए यह बहुत ही उपयोगी Documents है. राशन कार्ड की मदद से लोग सब्सिडी दर पर अनिवार्य वस्‍तुएं खरीद कर पैसे की बचत कर सकते है. इसके साथ ही आजकल यह व्यक्ति की पहचान के लिए भी अनिवार्य साधन बन गया है. Ration card Use आप अन्‍य दस्‍तावेजों जैसे निवास स्‍थान का प्रमाणपत्र, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने आदि के लिए आवेदन करते समय पहचान के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड की फोटोकॉपी दर्शा सकते हैं..

Ration card में कई Ration Card Types होती हैं जो किसी इंसान की कमाई क्षमता के अनुसार जारी की जाती हैं. अलग-अलग States Ration Card में अलग-अलग योजनाएं हैं लेकिन यह एक व्यक्ति की सालाना कमाई पर आधारित है.

Bihar Ration Card free Ayushman Card Yojana 2022 | बड़ी अपडेट बिहार में सभी राशन कार्ड धारियों को अब फ्री में बनेगा 5 लाख वाला आयुष्मान कार्ड ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

Type of Ration card Bihar

Antyodaya Anna Yojana (AAY) (अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
Antyodaya Anna Yojana (AAY) राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा चिन्हित गरीब परिवारों को दिया जाता है. जिन व्यक्तियों की स्थिर आय नहीं होती है उन्हें यह कार्ड जारी किया जाता है. बेरोजगार लोग, महिलाएं और वृद्ध लोग इस श्रेणी में आते हैं. ये कार्डधारक प्रति परिवार प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त करने के पात्र हैं. उन्हें चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत पर खाद्यान्न प्राप्त होता है.

Priority Household (PHH) (प्राथमिकता घरेलू (पीएचएच)
Antyodaya Anna Yojana (AAY) के अंतर्गत नहीं आने वाले परिवार Priority Household (PHH) के अंतर्गत आते हैं. राज्य सरकारें अपने विशिष्ट, समावेशी दिशानिर्देशों के अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत प्राथमिकता वाले घरेलू परिवारों की पहचान करती हैं. PHH कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता है. इन कार्डधारकों के लिए अनाज चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत पर है.

Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 | अगले तिन महीने में बिहार राशन डीलर की 6000 पदों पर होगी भर्ती | ये लोग कर सकेंगे आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar Ration Card Eligibility Criteria (बिहार राशन कार्ड योग्यता)

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

आवेदक पहले से ही राशन कार्ड धारी ना हो

आवेदक गरीबी रेखा से निचे होना चाहिए

आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए

परिवार के किसी भी सदस्य का माशिक आय 10 हजार से आधिक नही होनी चाहिए

आवेदक के पास तिन पहिया, चार पहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए

आवेदक के पास तिन कमरे से अधिक का पक्का माकन नही होना चाहिए

Ration Card List kaise Nikale Bihar 2022 | Ration Card Download Online Bihar 2022 | राशन कार्ड लिस्ट कैसे निकले बिहार 2022

Bihar Ration Card Online Apply करने के बाद कैसे और कितने दिन में बनेगा राशन कार्ड

जैसे ही आप बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन Application Form फील कर लेते हैं. उसके बाद आपका राशन कार्ड का Verification किया जाता है. वेरिफिकेशन का कार्य दिवस 30 दिन का होता है . राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद आपका एप्लीकेशन अनुमंडल कार्यालय SDO Office में जाता है. अनुमंडल कार्यालय Sub Divisional Office से 7 दिनों के अंदर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करके स्वीकृत कर आपके ब्लॉक Block Office में भेजा जाता है.

अब ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को एप्लीकेशन को फिजिकल/ Secc Data 2011 के तहत वेरिफिकेशन कर 15 दिन के अंदर फिर से अनुमंडल sdo office को वापस करना होता है. उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block development Officer) के स्टेटमेंट से आपका राशन कार्ड अनुमंडल कार्यालय से स्वीकृत Ration card accept आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है. जिससे आप राशन और राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ उठा सकते हैं.

Bihar Labour Card Registration 2022 | अब बिहार में ऑनलाइन बनेगा लेबर कार्ड अपडेट जारी

Bihar Ration Card Online Application Status

राशन कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा. लॉग इन करने के बाद आपके सामने Track Application Status का बटन मिलेगा. उस पर आपको क्लिक करना है. अब आपका राशन कार्ड के एप्लीकेशन का स्टेटस बता दिया जायेगा.

Bihar Ration Card लिस्ट में नाम कैसे चेक करे ऑनलाइन

Bihar Ration card List Online check करने के लिए सबसे पहले के epds bihar ऑफिसियल पोर्टल पर जाये

अब दिए गए RCMS Report के बटन पर क्लीक करे और आपना जिला , प्रखंड पंचायत से सेलेक्ट करे

आपने आपके सामने राशन कार्ड का लिस्ट आएगा जहा से आप चाहे तो अपने राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है.

Bihar Ration Card Rate & Benefits in KG

परिवारों / लाभुकों की श्रेणीगेहूँचावलकुल
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार14Kg.16Kg.35Kg
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी2Kg3Kg5Kg
दर प्रति Kg.रू02/-रू03/-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न (PMGKAY) योजनान्तर्गत माह सितम्बर, 2021 में प्रति माह प्रति लाभुक 5 किलो खाद्यान्न (2 किलोग्राम गेहूँ एवं 3 किलोग्राम चावल) मुफ्त वितरित किया जा रहा है

पोर्टेबिलिटी के तहत लाभुकों को यह स्वतंत्रता है कि वे अपनी सुविधा से किसी भी जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.
यदि किसी उचित मूल्य विक्रेता द्वारा उक्त निर्णय के अनुसार मुफ्त खाद्यान्न नहीं दिया जाता है, तो निकटवर्ती अनुमंडल पदाधिकारी से या विभागीय टॉल फ्री सं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें]

Rasan card me Aadhar link Kaise Kare Bihar | बिहार राशन कार्ड आधार लिंक, स्थिति और डिलीट सभी जानकरी एक साथ | Aadhar link to Ration card online Bihar

Bihar Ration Card Links

Ration Card Apply OnlineLogin || Registration
Ration Card DownloadClick Here
Ration Card ListClick Here
Download ManualClick Here
Official WebsiteClick Here

Please Share on Social Media
Scroll to Top