Uidai Aadhar Card Sharing Update:- यूआइडीएआइ (Uidai) आधार कार्ड की तरफ से 27 मई 2022 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताई गई थी कि आप बिना लाइसेंस धारी संस्थानों पर आधार की फोटोकॉपी की जगह Masked Aadhar Card की इस्तेमाल करें नहीं तो आप की आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन 29 मई 2022 को प्रेस विज्ञप्ति की गलत व्याख्या की संभावना को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस वापस लेते हुए कहा की यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार कार्ड धारकों को केवल सलाह दी जाती है
कि वे अपने यूआईडीएआई आधार नंबरों का उपयोग और साझा करने में सामान्य विवेक का प्रयोग करें. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम सब जानेगे की Masked Aadhar Card क्या है. Masked Aadhar Card Online Download करके इस्तेमाल कैसे करे. क्युकी आधार कार्ड की कॉपी इस्तेमाल करने पर आधार कार्ड के साथ दुरुपयोग किया जा सकता है. पोस्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे हमें कमेंट में कमेंट करके बताएं..
Uidai Aadhar Card Sharing Update Overviews
Uidai Aadhar Card Sharing Update News
यूआइडीएआइ (Uidai) आधार कार्ड की तरफ से 27 मई 2022 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताई गई थी कि आप बिना लाइसेंस धारी संस्थानों पर आधार की फोटोकॉपी की जगह Masked Aadhar Card की इस्तेमाल करें नहीं तो आप की आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन 29 मई 2022 को प्रेस विज्ञप्ति की गलत व्याख्या की संभावना को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस वापस लेते हुए कहा की यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार कार्ड धारकों को केवल सलाह दी जाती है कि वे अपने यूआईडीएआई आधार नंबरों का उपयोग और साझा करने में सामान्य विवेक का प्रयोग करें
Uidai Masked Aadhar Card Kya hai (Masked आधार कार्ड क्या है?)
आपको बता दें कि यूआईडीएआई के पास आधार का एक विशेष संस्करण है जिसे नकाबपोश आधार कार्ड (Masked Aadhar Card) कहा जाता है। इसका उपयोग आधार के दुरुपयोग से बचने के लिए किया जाता है। आधार का यह संस्करण आधार कार्ड को सुरक्षित बनाता है, साथ ही आपके ई-आधार में आपके नंबर को मास्क करता है और केवल अंतिम 4 अंक दिखाता है। यूआईडीएआई के अनुसार, नकाबपोश आधार संख्या का अर्थ है आधार संख्या के पहले 8 अंकों को xxxx-xxxx से बदलना, जबकि आधार संख्या के अंतिम 4 अंक ही दिखाई देते हैं। इसलिए बिना लाइसेंस धारी संस्थानों पर आधार की फोटोकॉपी की जगह Masked Aadhar Card की इस्तेमाल करें नहीं तो आप की आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है..
Uidai Masked Aadhar Card Downlaod Kaise kare (नकाबपोश आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे)
Uidai Masked Aadhar Card Downlaod करने के लिए सबसे पहले के Unique Identification Authority of India की https://myaadhaar.uidai.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और दिए गए Download Aadhar के बटन पर क्लीक करे
अब अपना Aadhaar Number/Enrollment ID/ Virtual ID और कैप्चा कोड डालने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
आपके आधार से जुड़े सेलफोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको आवश्यक फॉर्म में इनपुट करना होगा और फिर दिए गए Do You Want a Masked Aadhar Card के आप्शन को टिक कर Download Aadhar के बटन पर क्लीक करे. आपका डाउनलोड हो जायेगा. जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है
Uidai Masked Aadhar Card Downlaod LINKS
Download Masked Aadhar Card | Click Here |
Press Release 27 May 2022 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |