Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana | बिहार श्रमिक कार्ड कन्या विवाह योजना मिलेगा 50 हजार विवाह के लिए वितीय सहायता ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana:- श्रम संसाधन बिहार सरकार के द्वारा Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana के अंतगर्त भवन निर्माण से जुडी सभी निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों को (लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नही है) 50 हजार रूपए विवाह के लिए वितीय सहायता देती है. इस योजना की शुरुआत श्रम संसाधन बिहार सरकार के द्वारा लेबर कार्ड धारियों को आर्थिक सहयता के उदेश्य से बनाया गया है. इस योजना के लाभ लेने के लिए श्रमिक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है. इस योजना की सभी जानकारी जैसे की योग्यता, कागजात ऑनलाइन प्रकिया के साथ ऑनलाइन अप्लाई का लिंक भी निचे दी गई है. श्रमिक इस योजना की लाभ लेने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े.

अपने छत या खेत पर Airtel, Jio, Idea, Bsnl Mobile Tower Kaise Lagaye 2022 | मोबाइल टावर लगाने के नियम 2022 | जाने पूरी प्रकिया

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana Overviews

Article NameBihar Labour Card Kanya Vivah Yojana | बिहार श्रमिक कार्ड कन्या विवाह योजना मिलेगा 50 हजार विवाह के लिए वितीय सहायता ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post Date26-08-2022
Post TypeSarkari Yojana Bihar
Scheme NameBihar Labour Card Kanya Vivah Yojana | बिहार श्रमिक कार्ड कन्या विवाह योजना
DepartmentBihar Building & Other Construction Workers Welfare Board
Official Websitehttps://bocw.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Who Can Apply?भवन निर्माण से जुडी सभी निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों
Who is Eligibleभवन निर्माण से जुडी सभी निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों को (लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नही है
Benefitsइस योजना के अंतगर्त 50 हजार रूपए विवाह के लिए वितीय सहायता देती है
Short Info..Bihar Labor Card Kanya Vivah Yojana:- Under Bihar Labor Card Kanya Vivah Yojana by the Government of Bihar, all the registered male/female workers related to the construction of the building are compulsorily a member for three years, their two adult daughters or the female herself. Provides financial assistance for marriage of Rs. This scheme has been started by the Labor Resources Government of Bihar for the purpose of financial assistance to the labor card holders. To take advantage of this scheme, workers can apply through online. All the information of this scheme such as eligibility, documents online process along with the link to apply online is also given below. Workers must read this post from beginning to end to take advantage of this scheme.

Bihar Labour Card क्या है?

Lebour Card kya hai:- जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक लेबर कार्ड है, जिसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड भी कहा जाता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बिहार भवन निर्माण से जुडी मजदूरी करते हैं, जैसे राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, पेंटर, मजदूर या किसी भी तरह का श्रम, वे सभी लोग मजदूरी के दायरे में आते हैं। गरीब मजदूरों के विकास के लिए राज्य सरकारें बिहार आवेदन ऑनलाइन लेबर कार्ड बना रही हैं और विकसित कर रही हैं ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके। इसके लिए बिहार या लगभग सभी राज्यों ने एक योजना शुरू की है।

Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 | बिहार लेबर कार्ड धारको के बच्चे को 25 हजार तक स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana क्या है?

इस योजना की शुरुआत श्रम संसाधन बिहार सरकार के द्वारा लेबर कार्ड धारियों को आर्थिक सहयता के उदेश्य से बनाया गया है. श्रम संसाधन बिहार सरकार के द्वारा Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana के अंतगर्त भवन निर्माण से जुडी सभी निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों को (लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नही है) 50 हजार रूपए विवाह के लिए वितीय सहायता देती है. . इस योजना के लाभ लेने के लिए श्रमिक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने का प्रक्रिया निचे बताई गई है

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana योग्यता

श्रमिक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

इस योजना के तहत केवल लेबर कार्ड धारको को ही लाभ दिया जाएगा

इस योजना का लाभ निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों को ही मिलता है

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला कामगार व्यस्क होना चाहिए

दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नही है

यह योजना का लाभ बिहार अंतरजातीय योजना के अतिरिक्त दिया जाता है

Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और रिन्यूअल हुआ शुरू | Bihar Labour Card Registration Online 2022

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana मिलाने वाले लाभ

इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा महिला मजदूरों/ मजदूर के पुत्रियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत उन्हें शादी के लिए 50,000/- रुपये का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत पंजीकृत मजदूरों को दो वयस्क पुत्रियों या स्वयं महिला सदस्य को लाभ दिया जाता है। लेकिन दूसरी बार शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के पात्र नहीं हैं। यह योजना का लाभ बिहार अंतरजातीय योजना के अतिरिक्त दिया जाता है

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana आवेदन प्रकिया

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे लेबर कार्ड की https://bocw.bihar.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

अब दिए गए Scheme Application लिंक पर क्लिक कर के Apply For Scheme के बटन पर क्लीक करे और लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कर Show के बटन पर क्लिक करे

ब आपके सामने लेबर का सभी जानकारी दिखाई देगा. निचे आपको योजना का चयन करे का आप्शन दिखाई दे रहा होगा. योजना के बॉक्स से Financial assistance for Marriage सलेक्ट करे इसके बाद मांगे गए कुछ जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करना कर ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु Submit के बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है.

नोट- इस पोर्टल पर अभी लेबर कार्ड से सब्मंधित सभी योजना अभी अपडेट नही है. धीरे धीरे सभी योजना अपडेट हो जायेगा

Bihar Labour Card Registration 2022 | अब बिहार में ऑनलाइन बनेगा लेबर कार्ड | इन सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 हजार तक स्कालरशिप ऐसे करे आवेदन

Bihar Labour Card धारको को और भी मिलने वाले योजना का नाम और लाभ

मातृत्व लाभ :- इस के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है. यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है

शिक्षा के लिए वितिये सहायता :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस

विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है

साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर

औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार

भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार. लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा

पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा. बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो

Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और रिन्यूअल हुआ शुरू | Bihar Labour Card Registration Online 2022

विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-

दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को

मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा

परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो

पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा

नकद पुरस्कार :– न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा

लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:– वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी

बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:– इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |

Krishi Yantrik Anudan Yojana Bihar 2022-23 | कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार 2022-2023 | 90 प्रकार के कृषि यंत्र पर मिलेगा अनुदान ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana आवेदन स्तिथि

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana के तहत आवेदन की स्तिथि चेक करने के लिए सबसे लेबर कार्ड की https://bocw.bihar.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

अब दिए गए Check Scheme Application Status के आप्शन पर क्लीक Enter your Registration No./निबंधन संख्या डालकर स्तिथि चेक कर सकते है

Hi-Tech Voter Card Downland Online | अब वोटर कार्ड को बनाये Hi-Tech वोटर कार्ड ऑनलाइन | Hi-Tech Voter Card Print Online

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana Apply Online Links

Application StatusClick Here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

2 thoughts on “Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana | बिहार श्रमिक कार्ड कन्या विवाह योजना मिलेगा 50 हजार विवाह के लिए वितीय सहायता ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment