Aadhar Card Center Kaise Khole :- जैसे की हम सब जानते हैं कि आज के जमाने में आधार कार्ड का कितना महत्व है. ऐसे में अगर आप एक इंटरनेट का दुकान किए हैं या फिर किसी साइबर कैफे के मालिक हैं तो आपके मन में जरूर ख्याल आता होगा कि आखिर हम आधार सेंटर कैसे ले सकते हैं. जहां पर लोगों का आधार कार्ड बनाए और लोगो के आधार कार्ड में करेक्शन करें या फिर आधार का जो भी काम होता है वह कर पाए तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2021 में आप आधार सेंटर यानि की आधार बनाने वाला काम कैसे शुरू कर सकते हैं.
Aadhar Card Center Registration: इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है? कौन लोग आधार सेंटर ले सकते हैं? संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम बताने की कोशिश करेंगे पोस्ट अच्छा लगे तो पोस्ट को शेयर जरुर कीजिएगा और आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बता दीजिएगा.
Aadhar Card Center Kaise Khole Overviews
Post Name | Aadhar Seva Kendra Kaise khole | आधार सेण्टर खोलने के लिय खुद UIDAI ने जारी किया लिस्ट, अब इन कंपनीयो से जुड़ खोले आधार सेवा केंद्र | Aadhar Card Center Registration |
Post Date | 19-09-2022 |
Scheme Name | Aadhar Kendra Kaise Khole |
Organisation | Unique Identification Authority Of India (UIDAI) |
Official Website | Click Here |
Apply Mode | Offline |
आधार सेवा केंद्र के फायेदे | आधार से जुड़े सभी काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
Aadhar Card Center क्या है? (what is aadhaar centre)
Aadhar Card Center Kaise Khole: आधार सेंटर या फिर आधार केंद्र पर आधार से सम्बंधित सारे काम होते हैं. जैसे कि आप सभी को पता ही होता है कि अगर आधार कार्ड न्यू बनाना, आधार कार्ड में नाम करेक्शन, फोटो करेक्शन, डेट ऑफ बर्थ करेक्शन, मोबाइल और ईमेल, पता इत्यादि सुधार करना हो या फिर किसी भी तरह का सुधार करना हो तो, वह आधार केंद्र ही जाकर करवाना पड़ता है. इसका मतलब साफ-साफ समझ लीजिए कि आधार सेंटर का मतलब यह होता है कि आधार से जुड़ी सभी काम वहां पर किया जाएगा.
Aadhar Card Center Kaise Khole: (आधार केंद्र कैसे खोले)
आधार सेंटर लेने से पहले आपको ये बात जरूर पता होना चाहिए कि आधार सेंटर आजकल दो तरह के चल रहे है. बायोमेट्रिक आधार केंद्र और डेमोग्राफी आधार केंद्र .
बायोमेट्रिक आधार केंद्र क्या है और कैसे मिलता है?
Aadhar Card Center Kaise Khole: बायोमेट्रिक आधार केंद्र के बारे में हम बात करें तो आप सभी को पता ही है कि जैसे कि मान लीजिए अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से आते होंगे तो आपके ब्लॉक में आधार केंद्र बनाया गया होगा या फिर आप शहरी क्षेत्र से आते हैं तो आपके नजदीक में किसी न किसी बैंक में आधार केंद्र बनाया गया होगा. जिसे बायोमेट्रिक आधार केंद्र बोला जाता है. इस आधार सेंटर पर सभी तरह के काम किए जाते हैं जैसे कि नए आधार कार्ड बनने से लेकर आधार कार्ड में किसी प्रकार का सुधार करना या फिर आधार से जुड़ी सभी काम इस सेंटर पर किए जाते हैं. लेकिन वही हम बात करें डेमोग्राफी आधार सेंटर कि वहां पर केवल सुधार करने का मौका दिया जाता है जो कि केवल आप डेमोग्राफी सुधार कर सकते हैं जिसके बारे में आगे बताया जाएगा.
Aadhar Card Center Kaise Khole: अब हम बात कर लेते हैं कि अगर आप बायोमेट्रिक आधार केंद्र खोलना चाहते हैं उसके लिए आपको क्या करना होगा? सबसे पहले आपको हम बता दें कि बायोमेट्रिक आधार केंद्र सभी लोगो को नहीं मिलता है क्योंकि सरकार ने खुद इस पर रोक लगा दिया है. आप सभी को पता है कि पहले जो है गवर्मेंट कुछ ऐसे साइबर कैफे और इंटरनेट के दुकान वाले हैं जिनको आधार सेंटर खोलने का परमिशन दिया था. लेकिन वह लोग बहुत सारे मिस्टेक किए हैं जैसे कि सही डाक्यूमेंट्स ना लेकर आधार कार्ड बनाना या फिर किसी भी तरह का फ्रॉड बाजी करना. इसी को देखते हुए गवर्मेंट ने अब इसको पूरी तरह से बैन कर दिया है. अब आप को बायोमेट्रिक आधार सेंटर लेने के लिए बैंक में जाकर बात करना होगा. अगर बैंक की मर्जी होगी और बैंक के पास अवेलेबल होगा तो आपको आधार सेंटर प्रोवाइड कर सकता है नहीं तो आपको मना भी कर सकता है. लेकिन अगर आप डेमोग्राफी आधार सेंटर खोलना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन खोले सकते है?
डेमोग्राफी आधार केंद्र क्या है? और कैसे मिलता है?
डेमोग्राफी आधार केंद्र का मतलब होता है कि आधार कार्ड में केवल आप सुधार कर सकते हैं जैसे की नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, एड्रेस, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि. डेमोग्राफी आधार सेंटर खोलने के लिए आपके पास CSC सेंटर होना चाहिए और उस CSC सेंटर से आपके पास किसी भी बैंक का एक छोटा ब्रांच यानि की BC एजेंट शिप होना चाहिए तो आप डेमोग्राफी आधार केंद्र के लिए ऑनलाइन घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसका संपूर्ण प्रक्रिया नीचे बताया गया है.
Aadhar Card Center Kaise Khole: डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने के लिए योग्यता
- आवेदक मेट्रिक/ इंटर पास होना चाहिए
- आवेदक के पास CSC सेंटर होना चाहिए
- आवेदक के पास CSC सेंटर से लिए गए मिनी ब्रांच यानि की BC कोड होना चाहिए
- आवदेक के पास डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने के लिए अच्छी कही जगह होना चाहिए
- आवेदक के पास कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए
- आवेदक के पास आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट होना चाहिए
- आवेदक का उम्र 18+ होना चाहिए
Aadhar Card Center Kaise Khole: डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने हेतु उपकरण
- लैपटॉप/ डेस्कटॉप.
- प्रिंटर.
- स्कैनर
- वेब कैमरा
- आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि)
- आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/आधार कार्ड सेंटर में काम करने के लिए
डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने हेतु जरुरी कागजात
- आवेदक का मेट्रिक/ इंटर पास सर्टिफिकेट
- NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट)
- BC Agent Code
- CSC (Common Service Centre)
- आवेदक का इ-आधार कार्ड
- आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
- बैंक पासबुक
- और भी मांगे गए कागजात देना पड़ सकता है?
डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Aadhar Card Center Kaise Khole: डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के सबसे पहले आपको Demographic Update through Update Client Lite (UCL) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
अब अपने csc से लॉग इन करे और मांगे गए सभी जानकरी जैसे की VLE नाम, VLE CSC ID, VLE बैंक BC CODE etc. जानकरी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा
अब आपके द्वारा दिए गए सभी जानकरी को csc के डिस्ट्रिक्ट/स्टेट मेनेजर के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा. और सभी जानकारी सही पाए जाने के बाद आपको डेमोग्राफी आधार केंद्र चलाने का अप्रूवल मिल जायेगा.
ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे
Aadhar Card Center Kaise Khole: Important Links
Join us Telegram | Visit Now |
NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट) | Visit Now |
IIBF Certificate कैसे मिलेगा | Visit Now |
CSC Centre कैसे खोले | Visit Now |
डेमोग्राफी आधार केंद्र रजिस्ट्रेशन | Visit Now |
Official Website | Visit Now |
.
Adhar center kasa khola
Hello sir/mam muje adhar center open karna hai. Kya process hai sir Bata e a please help me sir…7990996905
Nice post sir.
Helo Sir I am Towseef from Baramulla Kashmir.
Mujhe boht need hai adhar center ki certificate bhi hai csc center bhi hai plz.
+91-9906668493
Hello mujhe adhar center kholna h
Mere pass supervisor ka certificate hai adhaar center kese khole
Main Aadhar card centre Lena chahta hun
Hamare pass ADOAP qause chuka hun hamare pass iska diploma Rakha Hai
Main Aadhar card centre Lena chahta hun
Aadhar card centre Lena chahta hun
Adhar centre kaise khole
Please help me
8286198154
Hi
Hello sir mera naam vishal singh mujhe adhar card center chaiye kaise milega
Adhar card ka centre lena hai
Hii
Jhajha chhappardih post chhappardih Jamui Bihar
PEHLE TEC KA EXAM DO USKE BAD CSE K LIYE APPLY KARO 3 MONTH BAD JB VERIFIE HOKE CSC MILEGA USKE BAD APPLY KRNA AADHAR CENTRE K LIYE
AUR AGE NEW AADHAR CARD BNANE K LIYE CENTRE CHAHIYE TO USKE LIYE NSEIT KA EXAM DENA HOGA
Mujhe new aadhar nahi banana hai sirf update karna hai csc is v hai mere pass kese apply kare