Bihar Electric Water Pump Yojana 2023- बिहार इलेक्ट्रिक वाटर पंप योजना 2023- किसानो को मिलेगा 24 हजार अनुदान

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023– बिहार सरकार के कृषि विभाग ने कृषि सिंचाई में सुधार के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना का नाम बिहार निजी नलकूप योजना है। इस योजना के तहत बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए निजी क्षेत्र में नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा 67680 रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही साथ इलेक्ट्रिक वाटर पंप खरीदने पर भी 24 हजार तक अनुदान दिया जायेगा

Bihar Electric Pump Set Yojana 2023- इस योजना का लाभ देने के लिए योजना वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू किया जाएगा। -इस योजना के तहत इस साल 30,000 हजार किसानों को लाभ दिया जाएगा। अगर आप भी किसान हैं और Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को देखे । इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023- बिहार इलेक्ट्रिक वाटर पंप योजना 2023-Bihar Electric Pump Set Yojana 2023-Bihar Niji Nalkup Yojana 2023

Post Date12-12-2022
Post TypeBihar Sarkari Yojana/ Govt Scheme
Scheme NameBihar Niji Nalkup Yojana 2023- Bihar Electric Water Pump Yojana 2023
Departmentsकृषि विभाग, बिहार सरकार (जल लद्यु संसाधन विभाग, बिहार)
Benefitनिजी क्षेत्र में नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा 67680 रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही साथ इलेक्ट्रिक वाटर पंप खरीदने पर भी 24 हजार तक अनुदान दिया जायेगा
Apply ModeOnline
Years2022-23
Online Start FromUpdate Soon
Official WebsiteClick Here

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023-क्या है?

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023- कृषि विभाग बिहार सरकार दे द्वारा बिहार निजी नलकूप योजना की शुरुआत किया गया है. इस योजना के तहत बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए निजी क्षेत्र में नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा 67680 रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही साथ इलेक्ट्रिक वाटर पंप खरीदने पर भी 24 हजार तक अनुदान दिया जायेगा. बिहार सरकार के कृषि विभाग ने कृषि सिंचाई में सुधार के लिए एक योजना शुरू की है

बिहार इलेक्ट्रिक वाटर पंप योजना 2023- इस योजना के तहत इस साल राज्य के 30,000 हजार किसानों को लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ देने के लिए योजना वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू किया जाएगा. तो अगर आप भी बिहार राज्य के एक किसान हैं और Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को देखे.

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023-मिलने वाले लाभ

कृषि विभाग, बिहार सरकार (जल लद्यु संसाधन विभाग, बिहार) के द्वारा इस साल बिहार निजी नलकूप योजना 2023 के अंतगर्त किसानों को 50% से 80% सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को उनकी जाति यानि श्रेणी के अनुसार अलग-अलग अनुदान दिए जाएंगे। साथ ही बोरिंग कराने पर किसानों को मीटर के हिसाब से लाभ दिया जाएगा जो निम्नलिखित है-

Note-एक मीटर बोरिंग पर पिछड़ों को 600, सामान्य पिछड़ों को 840 रुपये, अति पिछड़ों को 840 रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति को 960 रुपये दिये जायेंगे.

जातिमिलने वाली अनुदान की राशी4 HP के लिए3 HP के लिए2HP के लिए
सामान्य15,00010,000
पिछड़ा व अति पिछड़ा21,00017,50014,000
अनुसूचित जाति एवं जनजाति24,00020,00016,000

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023-योग्यता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए
  • आवेदक कृषि से सबंधित काम करने वाले किसान होना चाहिए
  • आवेदक के पास सिचाई के लिए जमीन होनी चाहिए
  • आवेदक के पास नलकूप लगाने के लिए निजी जमीन होना चाहिए

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023-कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • आवेदन का जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदन का भूमि सबंधित प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023 Apply Online

इस योजना के अंतर्गत अपने खेत में निजी नलकूप लगाने के के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

2022 23 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.

दिए गए निजी नलकूप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करके मांगे सभी जानकारी भरकर फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा

इसके बाद अब को निजी नलकूप योजना के अंतर्गत निर्धारित अनुदान की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023 -इस प्रकार से किया जायेगा पंचायत का चुनाव

जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग और ऊर्जा विभाग ने संयुक्त रूप से पंचायत का सर्वे कर निजी नलकूप लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है। तैयार प्रस्ताव के अनुसार एक नलकूप लगाने में अधिकतम 84 हजार 600 रुपये की लागत आएगी। किसान 70 मीटर तक बोरिंग कर अपनी पसंद के अनुसार दो, तीन या चार एचपी के मोटर पंप लगा सकते हैं।

Bihar Electric Water Pump Yojana 2023 -इस प्रकार से किया जायेगा पंचायत का चुनाव

Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment