Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 | बिहार मखाना विकास योजना बीज पर 72 हजारअनुदान ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022:- बिहार मखाना विकास योजना के अंतर्गत बिहार में मखानो के उत्पादन और उपच को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार मखाने के बीज पर अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं. इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को अधिक लाभ हो, इसके लिए कृषि विभाग और उद्यान विभाग की ओर से किसानों को मखाना की खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है. अगर आप भी मखाने बीज पर 75% अनुदान प्राप्त यानि की लगभग 72750 रूपए प्रति हेक्टेयर अनुदान राशी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को फिल कर सकते हैं. इस योजना के अंतगर्त शामिल जिला का लिस्ट के साथ साथ अनुदान की राशी और ऑनलाइन सम्बंधित जानकारी और जरुरी लिंक निचे दिए गए है. जिसकी मदद से इस योजना की जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है.

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana | 12वी पास स्टूडेंट्स को रोजगार खोजने के किये मिले हर महीने एक हजार रूपए ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 Overviews

Post NameBihar Makhana Vikas Yojana 2022 | बिहार मखाना विकास योजना बीज पर अनुदान ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
Post Date02-09-2022
Post TypeBihar Sarkari Yojana
Scheme NameBihar Makhana Vikas Yojana 2022 | बिहार मखाना विकास योजना 2022
Departmentsकृषि विभाग, बिहार सरकार
Benefitइस योजना के तहत बिहार सरकार राज्य के किसानों को मखाना बीज पर 75% सब्सिडी प्रदान करेगी
Apply Modeऑनलाइन
Years2022
Online Dates05th to 20th Sep 2022
Official Websitehttp://horticulture.bihar.gov.in/
Short Info..Bihar Makhana Vikas Yojana 2022:- Under the Bihar Makhana Vikas Yojana, the Bihar government has started online applications for giving grant on Makhana seeds to promote the production and consumption of Makhana in Bihar. Through these schemes, farmers are being promoted for cultivation of Makhana by the Agriculture Department and Horticulture Department for more benefits to the farmers. If you also want to get 75% subsidy on Makhana seed i.e. about Rs.72750 per hectare grant amount, then you can fill the online application form. The list of the district included under this scheme, along with the amount of grant and online related information and necessary links are given below. With the help of which you can easily apply online with the information of this scheme.

Character Certificate Online Apply Bihar | ऑनलाइन करने से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनने तक सभी जानकारी | Bihar Police Character Certificate Online Apply

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 क्या है?

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022:-बिहार मखाना विकास योजना के अंतर्गत बिहार में मखानो के उत्पादन और उपच को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार मखाना के उच्च प्रजाति के बीज पर प्रत्यक्षण अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं. इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को अधिक लाभ हो, इसके लिए कृषि विभाग और उद्यान विभाग की ओर से किसानों को मखाना की खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है. अगर आप भी मखाने बीज पर 75% अनुदान प्राप्त यानि की लगभग 72750 रूपए प्रति हेक्टेयर अनुदान राशी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को फिल कर सकते हैं. इस योजना के अंतगर्त शामिल जिला का लिस्ट के साथ साथ अनुदान की राशी और ऑनलाइन सम्बंधित जानकारी और जरुरी लिंक निचे दिए गए है

PM Kisan Status Check 2022 | अब ऐसे चेक करे पीएम किसान पेमेंट स्थिति न्यू तरीका जारी जल्दी करे | Kisan Yojana Payment Status Check Online

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 योग्यता

इस योजना का लाभ केवल बिहार के किसानो को मिलेगा

इस योजना के अंतगर्त बिहार के 11 जिलो के योग्य किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

इन प्रभेदो के प्रत्यक्षण से मखाना की उत्पादकता 16 किव्टल हेक्टेयर से बढ़कर 28 किव्टल हेक्टेयर तक हो सकती है.

बीज का श्रोत:- भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविधालय पूर्णिया (सबौर मखाना 01) मखाना अनुसाधन केंद्र दरभंगा से होगा

सब्सिडी के अमाउंट डायरेक्ट आवेदन के खाते में dbt में माध्यम से भेजी जाएगी

PM Kisan Physical Verification शुरू | अब सभी किसानो का होगा भौतिकी सत्यापन जल्द ये काम करे | PM kisan Re Verifictoin New Update

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 अनुदान राशी

बिहार राज्य सरकार के अनुसार 1 हेक्टेयर भूमि में मखाना की खेती की अच्छी और उन्नत किस्मों के बीज के लिए 97,000 रुपये खर्च होंगे. और जितने भी किसान इसकी खेती करेंगे, उन्हें भी सरकार की ओर से लगत मूल्य का 75 प्रतिशत अधिकतम 72,750 रूपए/ हेक्टेयर तक की सब्सिडी दी जाएगी. तथा नियमानुसार सहायता अनुदान का भुगतान सीएफएमएस द्वारा डीबीटी कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना में हिस्सा ले सकें। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपरोक्त 11 जिलों के किसान ही आवेदन कर उन्नत किस्म के बीज प्राप्त कर सकते हैं।

चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
∎ कृषक चयन में प्रत्येक वर्ग से 30% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा।
∎ नियमानुसार सहायतानुदान DBT कार्यक्रम के तहत् CFMS द्वारा भुगतान किया जायेगा

S. N.अवयवइकाई लगत सहायतानुदान
01मखाना के उच्च प्रजाति के बीज पर प्रत्यक्षण 97,000 रूपए/ हेक्टेयर लगत मूल्य का 75 प्रतिशत अधिकतम 72,750 रूपए/ हेक्टेयर

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 जिला लिस्ट

बिहार सरकार ने 11 जिलों कटिहार, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, अररिया, पशिचम चंपारण, मधेपुरा, मधुबनी और सीतामढ़ी में मखाने की खेती की व्यवस्था शुरू कर दी है. इन जिलों के किसानों को उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से अच्छी गुणवत्ता वाले मखाना के बीज दिए जाएंगे। इसके साथ ही इन किसानों को सरकार की ओर से मखाना पर सब्सिडी योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

My Government Pledge Certificate Online Apply 2022 | भारत सरकार की अभियान में भाग ले और Free Online Govt Certificate पाए | ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 Documents Required

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक के भूमि की खतौनी
  3. बैंकपास बुक
  4. मोबाइल नंबर
  5. पैन कार्ड
  6. फोटो इत्यादि।

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 Important Dates

Online Start Date: 05th Sep 2022

Last Date: 20th Sep 2022

Pacs Sadsaya Online Apply 2022 | पैक्स के सदस्य बनने हेतु सदस्यता आवेदन फॉर्म केसे भरें 2022 मिलेगा इनसब योजनाओ का लाभ

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 Apply Online | आवेदन प्रकिया

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 Apply Online करने के लिए सबसे पहले http://horticulture.bihar.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और दिए उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु Online Portal के आप्शन पर क्लीक करे

अब दिए गए मखाना विकास योजना आवेदन करे  के आप्शन पर क्लीक कर दिए गए सूचना को ध्मांयान से पढ़े और Agree and continue के आप्शन पर क्लीक करे

उसके बाद मांगे गए सभी जानकरी जैसे की किसान पंजीकरण संख्या आदि भरकर फॉर्म को फाइनल सबमिट करे दे. और दिए गए पावती को आपने पास प्रिंट करके रख ले…धन्यवाद

अब आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरीफाई कर योजना पर सब्सिडी आपके सीधे खाते में भेज दी जाएगी

PM Kisan 6000 Big Update अब इन किसानो को नही मिलेगा पैसा सूचना हुआ जारी जल्दी जान ले | PM Kisan Yojana 2000

Bihar Makhana Vikas Yojana 2022 Apply Online Links

पावती प्रिंटClick Here
Online ApplyClick Here (Link Activate 05 Sep 2022)
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment