PM Kisan KYC last date 2022 फिर से बढ़ा अब आखिरी मौका जल्द कराये Aadhar eKyc

PM Kisan KYC last date 2022:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान योजना) इसके तहत भारत सरकार की ओर से सभी किसानों को अपना Aadhar eKyc कराने के लिए कहा गया था। लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना PM Kisan KYC नहीं कराया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को PM Aadhar eKyc करवाने का अवसर दिया गया है, कई बार ईकेवाईसी करवाने की अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है। लेकिन अभी भी कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं करवाया है। उन सभी किसानों को सरकार की ओर से एक आखिरी मौका दिया गया है। इसके तहत किसानों को ईकेवाईसी के लिए कुछ ही दिन और दिए गए थे लेकिन इतना कम समय दिया गया है। ऐसे में जो किसान अपना Aadhar eKyc नहीं करवाएंगे, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12वीं किस्त या अगली किस्त के पैसे नहीं दिए जाएंगे. इसलिए आपना आधार ekyc जरुर करवा ले.

Khad Beej Licence Online Apply Bihar | खाद-बीज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता Bihar

PM Kisan KYC last date 2022 Overviews

Article NamePM Kisan KYC last date 2022 फिर से बढ़ा अब आखिरी मौका जल्द कराये Aadhar eKyc
Post Date02-09-2022
Post TypePm kisan Samman Nidhi Yojana Aadhar eKyc Date 2022
Scheme Nameप्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Pm kisan Samman Nidhi Yojana)
DepartmentsMinistry of Agriculture & farmers Warfare (कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय)
Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/NewHome3.aspx
Ekyc ModeOnline Self & CSC
PM kisan Ekyc Last Date07 Sep 2022  (Last Date Extended)
PM kisan Ekyc LinkClick Here
Short Info..Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kisan Yojana) Under this, all the farmers were asked by the Government of India to get their EKYC done. But there are many farmers who have not got their EKYC done yet. Under this scheme, farmers have been given opportunities by the government to get EKYC done, many times the last date for getting EKYC done has been changed. But still there are many farmers who have not got their EKYC done yet.All those farmers have been given one last chance by the government. Under this, only a few more days were given to the farmers for EKYC but this very little time has been given. In such a situation, farmers who do not get their EKYC done, they will not be given money for the 12th installment or the next installment under PM Kisan Samman Nidhi Yojana. So if you are also taking benefits under PM Kisan Yojana.

PM Kisan e-kyc Kya Hai ( पीएम किसान Aadhar e-kyc क्या है?)

PM Kisan Aadhar e-kyc Kya Hai – पीएम किसान Aadhar ekyc क्या है? इसको समझने से पहले आपके ये जानना जरुरी है की आखिर आधार eKYC क्या है? आधार eKYC एक पेपरलेस eKYC प्रक्रिया है. e KYC का फुल फॉर्म होता है-Electronic Know Your Customer . इसमें किसी व्यक्ति के बायोमेट्रिक्स का उसके बेस डेटाबेस में मौजूद लक्षणों से मिलान किया जाता है. जैसे कि उंगलियों के निशान,आंखों की पुतली या आधार OTP से मिलान करके सत्यापन किया जाता है.

आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी मांगकर ई-केवाईसी को पूरा करने के लिए एक और आसान तरीका अपनाया जाता है. इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके पहचान का सबूत (आईडी प्रूफ), एड्रेस प्रूफ और किसी व्यक्ति की अन्य जानकारियां ली जाती हैं. सभी सरकारी और निजी कंपनियों जैसे फोन कंपनियों, वित्तीय संस्थानों, बैंकों, निवेश संस्थानों, नियामक संस्थानों आदि ने भी आधार ई केवाईसी का उपयोग करना शुरू कर दिया है. ठीक उसी तरह pm किसान का भी आधार ekyc शुरू किया गया है

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Application form | बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप ऑनलाइन इस दिन से शुरू ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PM Kisan Aadhar e-Kyc Benefits ( पीएम किसान Aadhar e-kyc फायेदे )

PM Kisan Aadhar e-Kyc से पहला फायदा ये है की किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना Pm kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत साल में ₹6000 यानी कि 4 महीने पर ₹2000 मिलने वाले लाभ हमेशा मिलता रहेगा

अगर Pm kisan Samman Nidhi Yojana के किसान अपना PM Kisan Aadhar e-Kyc 07 Sep 2022 से पहले नही करते है तो उन्हें मृत मानकर पैसे भेजने रोक दिए जायेगे.

इस लिए Pm kisan Samman Nidhi Yojana के लाभ लेने वाले सभी किसानो को आपना PM Kisan Aadhar e-Kyc जरुरी करवा लेनी चाहिए

PM Kisan KYC last date 2022 Latest Update

PM Kisan EKYC Last Date Update: सरकार की ओर से किसानों को कई मौके दिए गए ताकि बाकी किसान जल्द से जल्द अपना ईकेवाईसी करवा सकें। इसके तहत पीएम किसान PM Kisan KYC की तारीख कई बार बढ़ाई जा चुकी है। इसके तहत जब भी आखिरी तारीख बढ़ाई गई है, किसानों को एक महीने का समय दिया गया था.जिसके तहत किसान 31 Aug तक PM Kisan EKYC करने का आखिरी मौका रखा गया था. लेकिन इस बार पीएम किसान योजना के तहत आखिरी तारीख केवल 7 दिन बढाई गई है. ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं करवाया है, वो अपना PM Kisan KYC 07 Sep से पहले जरुर करवा ले. वरना 12वी किश्त से वंचित रह जायेगे.

Ayushman Card Online Apply 2022 अब आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और डाउनलोड खुद से घर बैठे ऑनलाइन करे | Setu PMJAY gov in Ayushman Card Download

PM Kisan KYC कैसे करे

पीएम किसान का आधार ईकेवाईसी PM Kisan Aadhar e-Kyc करने के लिए सबसे पहले आपको Pm Kisan Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. आप चाहे तो PM Kisan Aadhar e-Kyc दो तरह से कर सकते हैं. पहला है खुद से ईकेवाईसी (OTP Based PM Kisan e-Kyc)और दूसरा है सीएससी से ईकेवाईसी (CSC Based PM Kisan e-Kyc) दोनों कैसे किया जाएगा नीचे आपको बताया गया है..

खुद से ईकेवाईसी (OTP Based PM Kisan e-Kyc) :- अगर आप खुद से Pm Kisan का ईकेवाईसी करना चाहते हैं तो उसके लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. अगर आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो उस कंडीशन में आपसी CSC के थ्रू अपना बायोमेट्रिक Biometric देकर अपना ईकेवाईसी करवा सकते हैं.

PM kisan Aadhar eKyc Status Check कैसे करे

खुद से ऑनलाइन PM kisan Aadhar eKyc Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

पोर्टल के होम पेज पर Farmers Corners में Aadhar Ekyc के आप्शन पर क्लिक कर अपना आधार नंबर डाल OTP से वेरीफाई कर अपने PM kisan Aadhar eKyc Status Check कर सकते है. अगर आपका PM kisan Aadhar eKyc हो गया होगा तो आपके सामने इस तरह का सन्देश मिलेगा. Your Ekyc is Already Done. इसका मतलब ये है की आपका PM kisan Aadhar eKyc पूरा हो चूका है.

Pacs Sadsaya Online Apply 2022 | पैक्स के सदस्य बनने हेतु सदस्यता आवेदन फॉर्म केसे भरें 2022 मिलेगा इनसब योजनाओ का लाभ

PM kisan Aadhar eKyc Important Links

Aadhar ekcy CSCClick Here
Aadhar Ekyc Status CheckClick Here
Adhar eKyc Click Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment