Bihar Labour Card 5000 Paisa 2022 | सभी लेबर कार्ड धारियों को मिलता है 5000 हर साल ऐसे करे लिस्ट में नाम चेक | Bihar Labour Card List 2022

Bihar Labour Card 5000 Paisa 2022:- यदि आप भी भवन निर्माण से संबंधित कार्य करते हैं, आप मजदूर हैं, राजमिस्त्री हैं या भवन निर्माण से संबंधित कार्य करने वाले मजदूर हैं तो आपकी Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board की ओर से बिहार भवन निर्माण मजदूर रजिस्ट्रेशन कर लेबर कार्ड बना होगा । उस लेबर कार्ड के तहत बिहार सरकार हर साल Bihar Labour Card 5000 की सहायता प्रदान करती है। ऐसे में आप बिहार लेबर लिस्ट 2022 में अपना नाम जरूर चेक कर लें कि अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आपको सरकार की तरफ से हर साल ₹5000 की सहायता राशी दी जाएगी.

Bihar Labour Card List 2022: इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Bihar Labour Card List में नाम कैसे चेक करें और साथ ही लेबर कार्ड कैसे बनाएं? इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में शेयर की जा रही है और इसके साथ निश्चित रूप से लिंक भी नीचे दिए गए हैं। जिसकी मदद से आप लेबर कार्ड लिस्ट 2022 में नाम चेक भी कर सकते हैं और अगर नाम लिस्ट में नहीं है तो आप लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं.

Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana | बिहार श्रमिक कार्ड कन्या विवाह योजना मिलेगा 50 हजार विवाह के लिए वितीय सहायता ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Labour Card 5000 Paisa 2022 Overviews

Article NameBihar Labour Card 5000 Paisa 2022 | सभी लेबर कार्ड धारियों को मिलता है 5000 हर साल ऐसे करे लिस्ट में नाम चेक | Bihar Labour Card List 2022
Post Date29-12-2022
Post TypeBihar Labour Card 5000 Paisa 2022
Card NameLabor Card Bihar
DepartmentBihar Building & Other Construction Workers Welfare Board
Official WebsiteClick Here
Apply ModeOnline
Application FeeRs 50
Who is EligibleBihar Building Contraction Workers
Benefitsसभी श्रमिक मजदूरो को 5000 राशी सहायता प्रदान करना
Short Info..Bihar Labor Card 5000 Paisa 2022:– If you also do work related to building construction, you are a laborer, a mason or a laborer doing work related to building construction, then your Bihar Bhawan on behalf of Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board The labor card will be made after registering the construction worker. Under that labor card, the Bihar government provides the assistance of Bihar Labor Card 5000 every year. In such a situation, you must check your name in Bihar Labor List 2022 that if your name is in the list, then you will be given an assistance of ₹ 5000 every year from the government. Bihar Labor Card List 2022: Through this article we will tell you how to check name in Bihar Labor Card List as well as how to make labor card? Its complete information is being shared in this post and of course the links are also given below. With the help of which you can also check the name in the Labor Card List 2022 and if the name is not in the list then you can also apply online for the Labor Card.

Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye |अब बिहार के सभी का लेबर कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड जल्द ऑनलाइन ऐसे बनाए | PMJAY Card

Bihar Labour Card क्या है?

Bihar Labour Card kya hai: भारत में प्रत्येक राज्य भवन निर्माण से संबंधित श्रमिकों को अपना राज्य सरकार का लेबर कार्ड जारी करता है। उसी तरह बिहार राज्य सरकार भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों का लेबर कार्ड बनाती है. भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य लेबर कार्ड शुरू किया गया है। बिहार राज्य विभिन्न योजनाओं के तहत लेबर कार्ड धारकों को लाभ देता है। जिसमें योजना के तहत चिकित्सा सहायता, छात्रवृत्ति, शादी के लिए सहायता और घर की मरम्मत के लिए धन जैसे लाभ दिए जाते हैं। अगर आप भी कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं तो आपको अपना लेबर कार्ड जरूर बनवाना चाहिए। अब आप लेबर कार्ड बनाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Bihar Labour Card Registration 2022 | अब बिहार में ऑनलाइन बनेगा लेबर कार्ड | इन सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 हजार तक स्कालरशिप ऐसे करे आवेदन

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन लिंक=क्लीक करे

Bihar Labour Card मिलने वाले लाभ

मातृत्व लाभ :- इस के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है. यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है

शिक्षा के लिए वितिये सहायता :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस

विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है

साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर

औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार

भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार. लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा

पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा. बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो

Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और रिन्यूअल हुआ शुरू | Bihar Labour Card Registration Online 2022

विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-

दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को

मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा

परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो

पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा

नकद पुरस्कार :– न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा

लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:– वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी

बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:– इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,000/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |

Krishi Yantrik Anudan Yojana Bihar 2022-23 | कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार 2022-2023 | 90 प्रकार के कृषि यंत्र पर मिलेगा अनुदान ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Labour Card धारियों को हर साल मिलने वाले लाभ 5000

Bihar Labour Card:- आपने कभी लेबर कार्ड बनवाया है और लेबर कार्ड लिस्ट में नाम है तो हर साल बिना कोई काम किए 5000 रुपये की सहायता राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में भेजी जाती है जो इस प्रकार है:-

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,000/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी

बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:– इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित दी जाएगी

Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और रिन्यूअल हुआ शुरू | Bihar Labour Card Registration Online 2022

Bihar Labour Card List Check Kaise Kare | बिहार लेबर कार्ड लिस्ट चेक ऑनलाइन

Bihar Labour Card List Check करने के लिए सबसे पहले के https://bocw.bihar.gov.in/ ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा

दिए गए Register Labour के आप्शन पर क्लीक करे और जिला, शहरी/ ग्रामीण, ब्लाक और पंचायत सेल्क्ट कर Search के आप्शन पर क्लिक करे

अब आके सामने आपके पंचायत के सभी लेबर कार्ड धारियों का लिस्ट आएगा. उस लिस्ट में अपना नाम चेक करे. अगर लिस्ट में नाम होगा हो आपके हर साल 5000 रूपए की सहयता राशी दी जाएगी.

Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 | बिहार लेबर कार्ड धारको के बच्चे को 25 हजार तक स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Labour Card List Check Links

Labour Card Apply OnlineClick Here
Labour Card list Click Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment