Damaged Passport New Kaise Banaye:- अक्सर हम कई बार देखते हैं कि हमारा Passport किसी न किसी वजह से कट, फटा और Demage Passport हो जाता है, जिससे हमें विदेश जाने में काफी हद तक परेशानी हो सकती है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अगर आपके पास भी पासपोर्ट है तो वह फटा हुआ, सड़ा हुआ, है या आप कह सकते हैं कि यह खराब है जिसे ठीक से पढ़ा या देखा नहीं जा सकता है। ऐसे में आपको नया पासपोर्ट बनवाना होगा।
Damaged Passport Replacement India: ऐसे में आप में से कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह भी नहीं पता कि खराब पासपोर्ट को दोबारा Damaged Passport Reissue कैसे बनवाया जाए। इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप खराब हुए पासपोर्ट को दोबारा ऑनलाइन नया बनवा सकते हैं। जैसे डैमेज पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें? क्षतिग्रस्त पासपोर्ट का New Passport कराने के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता है? क्षतिग्रस्त पासपोर्ट दस्तावेजों की आवश्यकता है और आपका क्षतिग्रस्त पासपोर्ट नए की तरह फिर से ऑनलाइन कैसे तैयार होगा। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं..क्षतिग्रस्त पासपोर्ट भारत
Damaged Passport New Online Kaise Banaye Highlights
Post Type | Demage Passport Reissue kaise kare | Demage Passport New Kaise Banaye |
Certificate Name | (Passport) Damage Passport Online New Kaise Banaye in Hindi |
Department | Ministry of External Affairs, Government of India |
Application Fee | Replacement of Passport (36 pages) in lieu of lost, damaged or stolen passport Rs.3,000/- Replacement of Passport (60 pages) in lieu of lost, damaged or stolen passport Rs.3,500/- |
Apply Mode | Online |
Duration Of Damage Passport Reissue | 21 Days |
पासपोर्ट क्या है? (What is Passport?)
Damaged Passport New Online Kaise Banaye पासपोर्ट या पारपत्र किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है. पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं. आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं.
Damaged Passport New Online Kaise Banaye केवल पासपोर्ट रखने भर से धारक किसी दूसरे देश में प्रवेश का या जब धारक किसी दूसरे देश मे हो तो वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकारी नहीं होता. किसी विशेष स्थिति मे जिसके निपटान हेतु यदि कोई विशेष समझौता प्रभाव में ना हो तो उस स्थिति मे पासपोर्ट, धारक को किसी अन्य विशेषाधिकार का पात्र भी नहीं बनाता, हालांकि सामान्यत: यह धारक को विदेश यात्रा के पश्चात पासपोर्ट जारी करने वाले देश मे लौटने की अनुमति देता है. वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकार अंतरराष्ट्रीय समझौतों से जबकि वापस लौटने का अधिकार जारी कर्ता देश के कानून से उत्पन्न होता है. एक पासपोर्ट जारी कर्ता देश में धारक के किसी अधिकार या उसके निवास स्थान का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.
डैमेज पासपोर्ट क्या है? (What is Damaged Passport?)
Damaged Passport New Online Kaise Banaye : (क्षतिग्रस्त पासपोर्ट नया ऑनलाइन कैसे बनाएं) जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमें विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। ऐसे में हम पासपोर्ट बनवा लेते हैं, लेकिन कई बार क्या होता है कि पासपोर्ट किसी न किसी वजह से खराब हो जाता है। कहने का तात्पर्य यह है कि आपका पासपोर्ट किसी कारण से फटा, सड़ा हुआ या क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे आप ठीक से पढ़ नहीं सकते और देख नहीं सकते। उस स्थिति में आप उस पासपोर्ट के साथ विदेश नहीं जा सकते। तो अगर आपके पास भी ऐसा पासपोर्ट है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आप इसे फिर से ऑनलाइन कैसे नया बनाएंगे। जिसकी पूरी जानकारी आपको अगले पोस्ट में बतायी गयी है.
Damaged Passport New Online Kaise Banaye हेतु डाक्यूमेंट्स (Damaged Passport Documents Required?)
- ख़राब हुआ पासपोर्ट (यदि उपलब्ध हो तो)
- वर्तमान पते का प्रमाण (जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल etc..)
- जन्म तिथि का प्रमाण (जैसे की आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र etc.)
- पासपोर्ट कैसे और कहां खो गया/क्षतिग्रस्त हो गया यह बताते हुए शपथ पत्र (Annexure ‘F’)
- पुराने पासपोर्ट के ईसीआर/गैर-ईसीआर पृष्ठ सहित पहले दो और अंतिम दो पृष्ठों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी. (यदि उपलब्ध हो तो)
Damaged Passport New Online Kaise Banaye (damaged passport india fees)
Replacement of Passport (36 pages) in lieu of lost, damaged or stolen passport | Rs.3,000/- |
Replacement of Passport (60 pages) in lieu of lost, damaged or stolen passport | Rs.3,500/- |
Damaged passport replacement India ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (damaged passport replacement Online)
Damaged Passport New Online Kaise Banaye ऊपर बताए गए सारे डाक्यूमेंट्स तैयार करने के बाद डैमेज पासपोर्ट फिर से न्यू बनवाने के लिए आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिशल वेबसाइट Passport Seva Home पर जाना होगा. जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा
वेबसाइट पर जाने के बाद, सबसे पहले New User Registration के बटन पर क्लिक करके अपने आप को रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर आपके पास पहले से यूजर नाम और पासवर्ड है तो, उसे डाल कर आप लॉगिन कर सकते हैं..
जैसे ही रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो जानकारी आपको भर के सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर नेम पासवर्ड दिया जायेगा
उस यूजरनेम पासवर्ड से अब आपको Existing User Login के बटन पर क्लिक करके लॉग इन करना होगा. अब दिए गए Apply For Fresh/ Reissue Passport के बटन पर क्लीक करना होगा होगा
अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा. यहाँ पर आपको Re-Issue of Passport/ Lost Passport/ Normal/ 36 Pages सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लीक करना होगा
अब उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को अपने पासपोर्ट के अनुसार स्टेप बाय स्टेप फील करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं..
फॉर्म को भरने के बाद आपको एक अपॉइंटमेंट बुक करना होगा उस डेट और समय को आपको पासपोर्ट कार्यालय वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा
अपॉइंटमेंट आप अपनी इच्छा अनुसार बुक कर सकते हैं. जब भी आप के पासपोर्ट कार्यालय में अपॉइंटमेंट अवेलेबल होगा उसके हिसाब से तिथि और समय सेलेक्ट करके लास्ट में आपको पेमेंट करना होगा. पेमेंट करने के बाद आपको एक अपॉइंटमेंट Receipt मिलेगा. उसको प्रिंट कर लेना है
प्रिंट किए गए अपॉइंटमेंट Receipt के साथ ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट आवेदक को अपॉइंटमेंट में दिए गए तिथि और समय और पासपोर्ट कार्यालय पर वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा
जहां आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। और आपको एक रसीद दी जाएगी। इसके बाद आपको घर आना है। कुछ दिनों के बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन हो जाएगा। उसके बाद आपकी फाइल दोबारा पासपोर्ट ऑफिस में जाएगी। जिसके बाद आपका पासपोर्ट प्रिंट हो जाएगा और पोस्ट ऑफिस द्वारा दिए गए वर्तमान पते पर भेज दिया जाएगा।.
Damaged Passport New Online Kaise Banaye (Damage Passport Application Status)
Damaged Passport New Online Kaise Banaye आप अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन का स्तिथि आपको पासपोर्ट कार्यालय से दिए गए reciept में फाइल नंबर को डालकर चेक कर सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है..
Damage Passport ख़राब पासपोर्ट न्यू बनने बाद कुछ जरुरी बाते
Damaged Passport New Online Kaise Banaye न्यू पासपोर्ट में आपका न्यू पासपोर्ट नंबर रहेगा, लेकिन पहले का जो आपका पासपोर्ट नंबर था वह भी उसमें मेंशन रहेगा
न्यू पासपोर्ट में आपको 10 सालों की वैधता थी फिर से मिल जाती है
बाकी सभी जानकारी आपके पहले के पासपोर्ट के हिसाब से रहेगा जो आपके पहले पासपोर्ट में था
ज्यादा जानकारी के लिए पासपोर्ट कार्यालय से संपर्क करें या फिर पासपोर्ट कार्यालय के टोल फ्री नंबर भी बात कर सकते है..
मैंने सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बता दिया कि किस तरह से अगर आपका भी पासपोर्ट खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो किस तरह से घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके बनवा सकते हैं. पोस्ट अच्छा लगा है तो प्लीज शेयर कीजिएगा आपके मन में इसके लिए गाड़ी कोई क्वेश्चन है तो नीचे हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं…
Damaged Passport New Online Kaise Banaye Important Links
More Info | Click Here |
Documents Required | Click Here |
Apply Online | Reg || Login |
Official Website | Click Here |